जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आगामी त्योहारों के मद्देनज़र SP ने दिया निर्देश, समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त, अफवाह फैलाने वालों को दी गई चेतावनी

पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गश्त कर सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अपील की गई ।
 

चंदौली जिले में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में आगामी त्यौहार मोहर्रम व श्रावण मास तथा कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारी द्वारा पैदल गश्त किया गया। वही अफवाह तथा भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध की सख्त कार्यवाही के निर्दश दिए गए ।

आपको बता दें कि आज पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में आगामी त्यौहार मोहर्रम व श्रावण मास तथा कावड़ यात्रा के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, से मिलकर उपरोक्त त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी। साथ ही कहा गया कि जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले शरारती, आदतन अराजक तत्वों के सम्बंध में स्थानीय पुलिस को सूचना दें । अराजक तत्वों के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

chandauli police

इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गश्त कर सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अपील की गई ।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी PDDU नगर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि आगामी त्योहार मोहर्रम के दृष्टिगत किसी भी नई परम्परा की शुरुआत न की जाए। निर्धारित मार्गों से ही जुलूस निकाला जाए। जुलूस में किसी भी प्रकार के अस्त्र व शस्त्र का प्रयोग वर्जित है।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी, जनपद की अमन- शांति प्रभावित करने की कोशिश करने वाले तत्वों पर भी कड़ी कार्यवाही होगी त्यौहार के दृष्टिगत सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*