पासवान समाज का प्रतिनिधि मंडल ने की अयोध्या सांसद की सुरक्षा की मांग, अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति के नाम से दिया पत्र
विदित हो कि विगत दिनों अयोध्या के नवनिर्वाचित सांसद को सोसल मिडिया के माध्यम से धमकीया मिलनी शुरू हो गई जिसको ध्यान में रखकर पासवान समाज व समाजवादी युवजन सभा के पूर्व महासचिव दिलीप पासवान ने अपर जिलाधिकारी को पत्रक देकर सुरक्षा कि मांग किया । अयोध्या के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद पासी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पत्र लिखा है।
पत्र में पूर्व महासचिव दिलीप पासवान ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद पासी ने जीत दर्ज की है। उनकी जीत के बाद समाज को बांटने का षड्यंत्र करने वाले व धर्म का धंधा चलाने वाले तयाकचित संत (बाबा) व कुछ अवांछनीय किरुम के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके अयोध्या के नवनिर्वाचित सांसद के एक-दो माह में मौत की बातें कही जा रही है। ऐसे तथाकथित लोगों का सोशल मीडिया पर वक्तव्य उनके षड्यंत्र का हिस्सा प्रतीत हो रहा है। ऐसे में नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद पासी के जान-माल का खतरा बना हुआ है। क्योंकि उन्होंने प्रतिष्ठित रामजन्म भूमि अयोध्या से भाजपा के सवर्ण जाति के दबंग प्रत्याशी को शिकस्त दी है। ऐसे में लोग इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं और तमाम तरह की अनाब-शनाब बातें और षड्यंत्र करके अवधेश प्रसाद पासी को किसी भी कीमत पर अयोध्या सांसद की कुर्सी से हटाने का कुचक्र रच रहे हैं, ताकि वहां से एक बार पुनः सवर्ण जाति के लोग अपना प्रभुत्व कायम कर सकें।
महामहिम आपसे सादर अनुरोध है कि अयोध्या के जनमानस के जनादेश से जीत दर्ज करने वाले दलित समुदाय के सांसद अवधेश प्रसाद पासी के जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें अतिविशिष्ट श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाए, ताकि अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से दलित जनप्रतिनिधि का जनप्रतिनिधित्व कायम रह सके।
इस मौके पर त्रिलोकी पासवान, दिलीप पासवान,अरुण पासवान, जयप्रकाश पासवान, धर्मेंद्र पासवान, सुमित पासवान, अभिषेक पासवान,मनोज पासवान, पंकज पासवान मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*