पुलिस कर रही शांति कमेटी की मीटिंग, लोगों को दे रही है सलाह
पीस कमेटी की बैठकों में लोगों को निर्देश
रात में जारी है पैदल गश्त
देर रात तक हो रही है चेकिंग
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर समस्त थाना और चौकी प्रभारियों के साथ-साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक कराने और आपसी सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने का निर्देश दिया है। इस दौरान समस्त थाना क्षेत्रों में समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। कई इलाकों में बुधवार को बैठकों का आयोजन किया गया।
इस दौरान थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों ने जनता से किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने और झूठी खबरों पर विश्वास ना करने का सुझाव दिया। साथ ही साथ अगर कोई अफवाह फैलाता है या इस तरह की हरकत करता है तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने की बात समझाई जा रही है।
इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के जवान पूरे क्षेत्र में भ्रमण अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सक्रिय हैं। इसलिए तत्काल सभी लोगों को पुलिस की मदद लेनी चाहिए। इसके साथ ही साथ त्योहारों के मद्देनजर सभी इलाकों में पुलिस बल के जवान सायंकाल पैदल गश्त कर रहे हैं और जिले के प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जनता के साथ चेकिंग भी कर रहे हैं। इस दौरान जनता को शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने व कानून व्यवस्था का पालन करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*