नाग पंचमी के त्यौहार से पूर्व सैयदराजा थाने पर शांति समिति की बैठक, असलहों के प्रदर्शन पर रोक
सैयदराजा थाना प्रभारी ने दी जानकारी
प्लास्टिक एवं लोहे के शस्त्रों के प्रदर्शन पर रोक
सैयदराजा थाना प्रभारी ने शांतिपूर्ण तरीके से नाग पंचमी मनाने की लोगों से की अपील
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक गुरुवार की शाम को आयोजित करके आने वाले त्यौहार नागपंचमी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा की। थाना प्रभारी ने इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजकों के साथ बैठक कर शासन के मंशा के अनुरूप कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने की बात कही।
बता दें कि सैयदराजा थाना परिसर में आने वाले नागपंचमी के त्यौहार को लेकर आयोजक एवं थाना प्रभारी के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजकों द्वारा नागपंचमी के त्यौहार का जुलूस के बारे में सैयदराजा थाना प्रभारी को बताया गया, जिस पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी द्वारा आयोजकों को शासन की मंशा के अनुरूप नागपंचमी के जुलूस कार्यक्रम में किसी प्रकार के हथियार का प्रयोग नहीं करने को कहा गया।
थाना प्रभारी ने कहा कि चाहे वह कृत्रिम हो या असली या बनावटी, जुलूस में दिखने वाले हथियारों के लिए मनाही है। सरकार ने जुलूस के दौरान हथियारों के उपयोग करने पर शासन ने पूरी तरह से रोक लगा दी है ,ताकि क्षेत्र में होने वाले त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जा सके।
मीटिंग में सभी आयोजकों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि जुलूस शांतिपूर्ण और परंपरागत तरीके से निकाले जाएंगे और नागपंचमी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा और जुलूस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के असलहे नहीं प्रयोग किए जाएंगे।
इस दौरान जय मां भवानी अखाड़ा के संचालक मोहन राम, महावीर अखाड़ा के संचालक नंदा गुप्ता तथा जीनियस ब्वॉय क्लब के संचालक अनिल चौरसिया मौजूद रहे। वहीं थाने के उप निरीक्षक और सिपाहियों के मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*