SP के निर्देश पर सभी थानों में पीस कमेटी की मीटिंग, पुलिस ने ग्राम प्रधानों के साथ की चर्चा
जाड़े में चोरी की घटनाएं रोकने की कोशिश
सर्दियों के दिनों में बढ़ जाती हैं चोरी व नकबजनी जैसी घटनाएं
ग्राम सुरक्षा समिति को लेकर भी चर्चा
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति के गठन के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान आवश्यक निर्णय लेते हुए तथा ठंड नव वर्ष और गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा भी की गई।
बताते चलें कि सर्दियों के दिनों में चोरी व नकबजनी जैसी आदि घटनाएं बढ़ जाती है। जिस पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष द्वारा ग्राम प्रधान के साथ ग्राम सुरक्षा समिति की गठन के सम्बन्ध में मीटिंग आयोजित की गयी। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले जनपदवासियों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया जा सके। इस मीटिंग में ग्राम सुरक्षा समिति के गठन के उद्देश्य, इसके कार्य और जिम्मेदारियों पर चर्चा की गयी।
ग्राम सुरक्षा समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा और शांति बनाए रखना है। ग्राम पंचायत सुरक्षा समिति का गठन मुख्य रूप से ग्राम में अपराधों की रोकथाम, लोगों को सुरक्षा के बारे में जागरूक करने और पुलिस से तालमेल बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसमें ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, और स्थानीय लोग शामिल होते हैं, साथ ही पुलिस के अधिकारी भी इसमें मदद करते हैं।
थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान से इस समिति के गठन के लिए सहमति ली और यह सुनिश्चित किया कि समिति के गठन से गांव में सुरक्षा की स्थिति बेहतर होगी। साथ ही ग्राम प्रधानों से ग्राम पंचायत से सम्बन्धित समस्याओं को भी सुना गया और उनके निस्तारण हेतु शीघ्र ही कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया। उनसे कहा गया कि ग्राम पंचायत अन्तर्गत किसी भी अज्ञात व्यक्ति के ग्राम भ्रमण व एकान्त, सुनसान जगह रूकने पर तत्काल थाना स्थानीय को सूचना देनें, ग्राम के प्रमुख चौराहों या बाजारों में सीसीटीवी कैमेरे लगवानें हेतु व ग्राम अन्तर्गत होने वाले भूमि सम्बन्धी विवाद के लिए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा ही निस्तारण कराने हेतु अपील की गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*