सावधानी से ही बचेगी अपनी जान, बचाव व सुरक्षा है जरूरी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
जनपद चन्दौली में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पेप प्लस प्लस टीम स्वास्थ विभाग के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चला रही है। आज बरहनी, साहबगंज, सकलडीहा, चन्दौली सदर ब्लॉक में कोरोना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया ।
इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया गया। । उन गांवों का भ्रमण किया गया जहाँ कुष्ठ प्रभावित मरीजो की संख्या ज्यादा है। जिन कुष्ठ मरीजो की दवा खत्म हो गई थी उनको दावा भी उपलब्ध कराया गया। लोगों को सामाजिक दूरी के साथ ही लॉक डाउन के महत्व के बारे में भी बताया गया। पर्यवेक्षक विवेक सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोगों को कोरोना के बारे में सही जानकारी दिया जा सके।
इसके साथ ही कुष्ठ रोग से प्रभावित मरीजो का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दवा पहुँचाने के साथ उनको साफ सफाई के महत्त्व बारे में बताया जा रहा है । उनको हाथ धोने के सही तरीके का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। COVID-19 एक संक्रामक रोग है जो कोरोना नामक वायरस के कारण होता है। COVID-19 के सबसे आम लक्षण बुखार, थकान और सूखी खांसी है। कुष्ठ रोगीयो को इस समय ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।
सामाजिक दूरी का पालन करना बहुत आवश्यक है अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकले। अभियान में राजा सिंह, बिनोद सिंग, संत कुमार , अनिल कौशल आदि ने सहयोग किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*