वृक्षारोपण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने विभागों को बांटे टारगेट, जाने किसके हिस्से कितनी जिम्मेदारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किये गये है, उसके संबंध में वृक्षारोपण करने के लिए वृक्षाारोपण हेतु गड्ढ़ों को खोदने के लिए जगह का चिन्हांन, गड्ढ़ों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता, पौधों को कहा से प्राप्त करना है तथा पौधा किसके द्वारा लगाया जायेगा आदि से संबंधित माइक्रो प्लान जल्द से जल्द बना लें।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद चन्दौली को वृक्षारोपण वर्ष 2021 हेतु वृक्षारोपण लक्ष्यों का निर्धारण विभागवार किया गया है। जनपद के 27 विभागों को मिलाकर 4913764 पौधरोपण की जिम्मेदारी सौपी गयी है जिसमें वन विभाग द्वारा 2712204 पौधों को रोपण किया जायेगा ।
इसी प्रकार पर्यावरण विभाग द्वारा 301356, ग्राम्य विकास द्वारा 1125840, राजस्व विभाग द्वारा 128160, पंचायती राज विभाग द्वारा 128160, आवास विकास द्वारा 5160, औद्योगिक विकास विभाग द्वारा 3600, नगर विकास विभाग 16920, लोक निर्माण विभाग द्वारा 9120, सिंचाई विभाग द्वारा 9120, रेशम विभाग द्वारा 23649, कृषि विभाग द्वारा 215712, पशुपालन विभाग द्वारा 6000, सहकारिता विभाग द्वारा 5160, उद्योग विभाग द्वारा 6360, विद्युत विभाग द्वारा 4800, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 2568, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 2568, प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा 4560, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 17400, श्रम विभाग द्वारा 1680, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9600, परिवहन विभाग द्वारा 1680, रेलवे विभाग द्वारा 19320, रक्षा विभाग द्वारा 5040, उद्यान विभाग द्वारा 142027 एवं पुलिस विभाग द्वारा 6000 पौधों को रोपण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी विभाग को निदेर्शित करते हुये कहा कि जीयों टैगिंग का कार्य समय सीमा में पूरा करा ले, किसी प्रकार कि लापरवाही ठीक नही होगी। वही नगर विकास विभाग, पर्यावरण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग द्वारा अभी तक जीयों टैगिंग में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिश जारी करने के निर्देश दिये।
इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अतुल कुमार, समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार, परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*