सेवा सप्ताह के रूप में भाजपा मनाएगी PM. मोदी का जन्मदिन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जाएगा ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वां जन्मदिन के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर दी गई है ।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिन को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है । जिसमें भाजपा जिला कार्यालय में 14 सितंबर को रक्त शिविर लगाकर 70 कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा ।
इसके बाद 70 गांव में पौधा रोपण कार्यक्रम चलेगा। जिसके लिए जिला कार्यालय पर वर्चुअल बैठक के दौरान यह रणनीति बनाई गई है।
कार्यक्रम में जिला, मंडल के पदाधिकारियों के साथ साथ विधायक ,सांसद का भी योगदान रहेगा।
वही 14 से 25 सितंबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती व गांधी जयंती तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का कार्यक्रम तय किया गया । जिस पर जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री का 70 वां जन्मदिवस है।
जिस का भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । वही कार्यक्रम के शिविर के लिए पूरी तैयारियां कर ली है कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र पांडेय का कहना है कि जिला कार्यालय के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मंडलवार कार्यक्रम चलाया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*