जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रोजगार के लिए पा सकते हैं 25 लाख तक का ऋण, 13 फीसदी है ब्याज अनुदान

 

चंदौली जिले के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री रोजगर सृजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। उक्त योजना अंतर्गत अधिकतम 25 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से उद्यम की स्थापना हेतु प्रदान किया जा रहा है। 

इस योजना में सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 25 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा अनुमन्य है। योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र की वित्तपोषित इकाइयों को अधिकतम 13 प्रतिशत तक ब्याज उपादान की सुविधा तीन वर्ष तक दिए जाने का प्राविधान है।

योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन ही अनुमन्य है तथा कोई भी आवेदक www.kviconline.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस वेबसाइट पर योजना के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध है।

उक्त योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना हेतु इक्षुक उद्यमी/लाभार्थी से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी से संपर्क भी कर सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*