जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीएम श्री विद्यालय में वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम, जीत के बाद बच्चों को मिला पुरस्कार

कार्यक्रम की शुरुआत में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री पीएम श्री योजना के अंतर्गत प्रतियोगिता प्रारंभ की गई प्रतियोगिता में 50 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में शिवा प्रथम स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में अर्चना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
 

बिसौरी ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता

खंड शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ

इन बच्चों ने जीती प्रतियोगिता

चंदौली जिले के बिसौरी ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीएम श्री योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सदर द्वारा किया गया, जिन्होंने सरस्वती माता की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री पीएम श्री योजना के अंतर्गत प्रतियोगिता प्रारंभ की गई प्रतियोगिता में 50 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में शिवा प्रथम स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में अर्चना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  इसके साथ ही साथ चम्मच दौड़ में बालक वर्ग में शिवम प्रथम स्थान तथा साक्षी ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

PM Shree Vidyalaya

साथ ही साथ कबड्डी के खेल का आयोजन किया गया। कबड्डी में बालक वर्ग में कक्षा चार के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी कार्यक्रम के दौरान संस्कृत कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बिसौरी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति की, जिसमें बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ-साथ अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम श्री स्कूल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है, जिन्होंने कहा कि पीएम श्री स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक इस योजना के माध्यम से बच्चों को नवीन शिक्षा प्रणाली प्रदान की जाएगी और बच्चों को समुचित सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

PM Shree Vidyalaya

 इस कार्यक्रम में मौजूद रहने वालों में सुभाष यादव, संदीप वर्मा ,सत्येंद्र शर्मा ,संदीप दुबे ,रिंकू यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अकरम ,ग्राम प्रधान श्रीमती सुषमा देवी एवं प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक यशवंत कुमार सिंह ,सुनीता मौर्य, मिथिलेश ,वंदना ,रेखा आदि लोग प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षण संकुल प्रभारी ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*