जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में हुए कार्यों की जांच पड़ताल शुरू, आज साहब ने की मीटिंग

योजना के क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अभिसरण समिति (DLCC) की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
 

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना

हुए कार्यों की जांच पड़ताल शुरू

आज साहब ने की मीटिंग
 

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा अनुसूचित जाति सब प्लान के अन्तर्गत सभी नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा विशेषकर 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति बाहुल्य आबादी वाले ग्रामों में निवासरत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को सामान्य आबादी के समकक्ष लाने के उद्देश्य से जनपद में वर्ष 2019-20 में 20 ग्रामों, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 55 ग्रामों एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में 17 ग्रामों कुल 92 ग्रामों का चयन किया गया। 

योजना के क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अभिसरण समिति (DLCC) की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सम्बन्धित ग्राम के प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी तथा अधिशाषी अभियन्ता, यूपी सिडको के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

PMAGY Review Meeting

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि चयनित ग्रामों में जो भी कार्य कराये जाने हैं, वह गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण करायें। 

PMAGY Review Meeting

यूपी सिडको द्वारा कराये गये कार्यों का टेक्निकल टीम गठित कराकर सत्यापन कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया तथा ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी एवं PMAGY  का कार्य कराने हेतु नामित संस्था यूपी सिडको के समन्वित प्रयास से उक्त ग्राम में चिन्हित समस्त कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा सम्बन्धित विभाग लाभार्थीपरक योजना में चिन्हित लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करायें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*