जुमे की नमाज पढ़ने के लिए पुलिस व प्रशासन ने मुस्लिम भाइयों से की अपील
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा लगातार भ्रमण व गश्त कर कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार व प्रभाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है ।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा लगातार भ्रमण व गश्त कर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार व प्रभाव हेतु लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का पालन का कराने हेतु लगी पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है तथा चोरी छिपे जो भी दुकाने खुली थी उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए उनको बन्द कराने सहित कार्यवाही भी की जा रही।
भ्रमण व गश्त के दौरान अनावश्यक रुप से या बिना मास्क घूम रहे लोगों का चालान काटा जा रहा है। लोगों से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने तथा अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने, मुस्लिम बन्धुओं से जुमे की नमाज अपने अपने घरों में ही पढ़ने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु की अपील की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*