जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अयोध्या के कार्यक्रम को देखते हुए नौबतपुर बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान

राम मंदिर के कार्यक्रम को देखते हुए लगातार यूपी बिहार बॉर्डर नौबतपुर पर सैयदराजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
 

एसपी के निर्देश पर यूपी बिहार बॉर्डर पर चेकिंग

सदर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चेकिंग

नौबतपुर बॉर्डर पर हुयी वाहनों की हुई जांच

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर पर सदर क्षेत्राधिकारी व सैयदराजा थाना प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा वीआईपी के आवागमन को देखते हुए बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है।

 बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर में रामलाल की प्रतिमा के स्थापित करने के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सदर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा नौबतपुर यूपी बिहार बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर अराजकतत्वों एवं शरारती तत्वों पर नजर रखने का कार्य किया गया।

Police Checking

 वहीं राम मंदिर के कार्यक्रम को देखते हुए लगातार यूपी बिहार बॉर्डर नौबतपुर पर सैयदराजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके निरीक्षण में पहुंचे सदर क्षेत्राधिकारी ने यूपी बिहार बॉर्डर पर पुलिस फोर्स को एक्टिव रहकर काम करने का निर्देश दिया।  साथ ही साथ अराजकतत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने तथा गैर कानूनी कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

Police Checking

 इस संबंध में सदर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि यह अभियान सुरक्षा की दृष्टि से यूपी बिहार बॉर्डर पर चलाए जा रहा है, ताकि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में अराजक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पैदा ना की जा सके और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। इस दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा, उपनिरीक्षक जमालुद्दीन सैयदराजा की फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Police Checking

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*