अयोध्या के कार्यक्रम को देखते हुए नौबतपुर बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान
एसपी के निर्देश पर यूपी बिहार बॉर्डर पर चेकिंग
सदर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चेकिंग
नौबतपुर बॉर्डर पर हुयी वाहनों की हुई जांच
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर में रामलाल की प्रतिमा के स्थापित करने के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सदर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा नौबतपुर यूपी बिहार बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर अराजकतत्वों एवं शरारती तत्वों पर नजर रखने का कार्य किया गया।
वहीं राम मंदिर के कार्यक्रम को देखते हुए लगातार यूपी बिहार बॉर्डर नौबतपुर पर सैयदराजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके निरीक्षण में पहुंचे सदर क्षेत्राधिकारी ने यूपी बिहार बॉर्डर पर पुलिस फोर्स को एक्टिव रहकर काम करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ अराजकतत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने तथा गैर कानूनी कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
इस संबंध में सदर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि यह अभियान सुरक्षा की दृष्टि से यूपी बिहार बॉर्डर पर चलाए जा रहा है, ताकि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में अराजक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पैदा ना की जा सके और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। इस दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा, उपनिरीक्षक जमालुद्दीन सैयदराजा की फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*