जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SP के आदेश का दिखने लगा असर, बैंकों-ग्राहक सेवा केंद्रों व एटीएम के बढ़ी पुलिस चौकसी

 

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस फोर्स द्वारा जनपद के सभी बैंकों/ग्राहक सेवा केंद्रों/एटीएम आदि के अंदर व बाहर सघन चेकिंग की गयी।

Police checking


बताते चलें कि जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी गण को बैंक/ग्राहक सेवा केंद्रों/एटीएम एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व उनके आसपास सघन चेकिंग के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी/हल्का प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र मे पड़ने वाले बैंक/ATM/ ग्राहक सेवा केंद्रो के आस-पास, अंदर-बाहर सघन चेकिंग कर बैंक आदि में लगे सीसीटीवी, सायरन, सुरक्षा व्यवस्था व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही साथ ही मैंनेजर व संचालकों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था तथा आरबीआई के गाइडलाइंस के पालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।

Police checking


आप को बता दें कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार चेकिंग कर रहे पुलिस अधिकारी द्वारा बैंक में उपस्थित लोगों को बैंक खाते से ऑनलाइन होने वाले फ्राड से किस प्रकार बचे और किन-किन बातों का रखे ध्यान जैसे- बैक के द्वारा आप के खाते के संबंध में फोन पर किसी प्रकार की जानकारी नही ली जाती है। किसी को भी  one time password (OTP), ATM कार्ड/CVV/पासवर्ड किसी भी व्यक्ति को न दे आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है । साथ ही सभी से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा।

Police checking

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*