बैंक तथा उसके आस-पास चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस लोगों को दिला रही सुरक्षा का एहसास
चंदौली जिले में चंदौली पुलिस द्वारा बैंक चेकिंग कर सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे ।
चंदौली पुलिस द्वारा बैंक चेकिंग कर सुरक्षा का एहसास दिलाया
आस-पास स्थित दुकानों, होटल, चाय-पान आदि के दुकानदारों को निर्देशित किया
चंदौली जिले में चंदौली पुलिस द्वारा बैंक चेकिंग कर सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारीगण के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी/हल्का प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले बैंको/एटीएम/वित्तीय संस्थानों में लगे सीसीटीवी, सायरन व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की लगातार चेकिंग की जा रही है । वहां उपस्थित लोगों को सुरक्षा की जानकारी देते हुए जागरूक व सतर्क रहने हेतु प्रेरित किया जा रहा।
इसके साथ ही साथ आस-पास स्थित दुकानों, होटल, चाय-पान आदि के दुकानदारों को निर्देशित किया जा रहा कि दुकान पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं और न हीं अनावश्यक लोगों को बैठने दें एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देनें हेतु निर्देशित किया जा रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*