जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बैंक तथा उसके आस-पास सघन चेकिंग कर दिलाया जा रहा सुरक्षा का एहसास

इस दौरान बैंक में उपस्थित लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने सहित बैंक खाते से ऑनलाइन होने वाले फ्राड से किस प्रकार बचे और किन-किन बातों का ध्यान रखें
 

बैंक तथा उसके आस-पास सघन चेकिंग

पुलिस दिला रही सुरक्षा का एहसास


चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी गण को बैंक सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा एवं चेकिंग के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में समस्त थाना/चौकी/हल्का प्रभारियों द्वारा अपनें-अपनें क्षेत्र मे पड़ने वाले बैंक/ATM/ ग्राहक सेवा केंद्रो के आस-पास, अंदर-बाहर सघन चेकिंग कर बैंक आदि में लगे सीसीटीवी, सायरन, अन्य सुरक्षा उपकरण व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही साथ ही ऐसे प्रतिष्ठानों के आस पास स्थित दुकान संचालकों से बिना वजह अपने दुकान पर किसी को बैठने न देने एवं किसी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधियों की जानकारी होने पर तत्काल थाने या 112 पर फोन करने हेतु निर्देशित किया जा रहा।

Police checking


इस दौरान बैंक में उपस्थित लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने सहित बैंक खाते से ऑनलाइन होने वाले फ्राड से किस प्रकार बचे और किन-किन बातों का ध्यान रखें जैसे- बैक के द्वारा आप के खाते के संबंध में फोन पर किसी प्रकार की जानकारी नही ली जाती है, किसी को भी  one time password (OTP), ATM कार्ड/CVV/पासवर्ड किसी भी व्यक्ति को न दे आदि के बारे में भी जागरूक किया जा रहा।

Police checking

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*