जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस लाइन सभागार में व्यापारियों की मासिक बैठक, सबने गिनायीं अपनी समस्या

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने व्यापारियों को संबोधित करते हुये दुर्गा पूजा के पूजा पंडालों में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करनी चाहिए और भीड़ भाड़ में अराजकता नहीं फैलनी चाहिये।
 

त्योहार के समय समस्या हल करने की मांग

जानिए क्या-क्या उठीं मांगें

कौन-कौन कर रहा है व्यापारियों को परेशान

चंदौली जिले के पुलिस लाइन सभागार में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक शुक्रवार  को पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के साथ-साथ व्यापारी संघों के प्रतिनिधियों  ने अपनी समस्याओं को  रखा और उन पर प्रशासन का ध्यान खींचा।

इस दौरान व्यापारियों ने जहां जाम के झाम, बिजली कटौती की समस्या, आगामी त्यौहार पर कस्बों एवं नगरों में पुलिस गश्त की मांग की गई। व्यापारी सुरक्षा की मांग दोहराई एवं अन्य सभागार में मौजूद व्यापारियों ने सड़क पर आड़े खड़े तिरछे वाहनों के कारण जाम की स्थिति से बचाने, शराब की दुकान के बाहर नशेड़ियों के उत्पात को रोकने,  दुकानदारों को बेवजह नोटिस देकर परेशान करने की आदत से बाज आने की बात रखी।

 Vyapari Meeting

इसके साथ ही बाट -माप व और फूड विभाग के अधिकारी व्यापारियों को आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं। ऐसी कई समस्याओं को अवगत कराया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने व्यापारियों को संबोधित करते हुये दुर्गा पूजा के पूजा पंडालों में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करनी चाहिए और भीड़ भाड़ में अराजकता नहीं फैलनी चाहिये। सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचना चाहिये, व्यापारियों की समस्या को तुरंत हल कराया जाएगा व्यापारियों किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत होती है और तुरंत प्रशासन को अवगत कराने का कार्य करें। हम लोग व्यापारियों के प्रति उनकी समस्या का निस्तारण प्रयास करेंगे।

 Vyapari Meeting

 इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को निस्तारण किया जाए व्यापारियों के साथ कोई दुर्व्यवहार ना किया जाय, प्रशासन को कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है। देश की अर्थव्यवस्था के साथ व्यापारियों के लिए कहा भूमिका होती है। व्यापारी भी इस देश का सिपाही होता है।

इस बैठक में शामिल  जिला महिला अध्यक्ष अर्चना देवी, घूरे लाल कन्नौजिया, राजेन्द्र गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, बबलू सोनी, आभा चौरसिया, मंजू जायसवाल, मकबूल आलम, शीला देवी, बसंत गुप्ता, शीला गुप्ता, महेंद्र गुप्ता महमूद आलम, सत्यप्रकाश गुप्ता, भानु यादव, सतीश सेठ, दीपक प्रजापति,  अंकित जायसवाल, मोहित केशरी, राजकुमार सोलंकी, सोनू गुप्ता, अशोक सिंह, संजीव पांडेय, बबलू सेठ सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*