आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों का लगातार किया जा रहा निरीक्षण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल, भयमुक्त व सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत उच्चाधिकारी गण द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली सहित जनपद चन्दौली के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा लगातार मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर उसका भौतिक सत्यापन करने सहित मौजूद संसाधनों का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से सम्बन्धित को अवगत कराया जा रहा।
इसके साथ ही साथ चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील गांवों/मतदान केन्द्रों की सूची भी तैयार की जा रही। अधिकारी गण एवं थाना प्रभारी गण द्वारा गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को निर्भिक मतदान करने तथा किसी प्रकार के अनैतिक/अवैध कार्यों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु जागरुक व प्रेरित भी किया जा रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*