जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ विपक्ष की तमाम पार्टियों ने खोला मोर्चा, एक बार फिर से उठायी मनराजपुर घटना की न्यायिक जांच की मांग

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआई ,सीपीआईएमएल, आईपीएफ, जनवादी पार्टी, भासपा ,भीम आर्मी, बहुजन मुक्ति मोर्चा, खेत मजदूर यूनियन किसान सभा, किसान यूनियन, ग्रामीण मजदूर सभा, महिला छात्र युवा संगठन के हजारों साथी अपने अपने झंडा के साथ धरना स्थल से डीएम कार्यालय चंदौली तक मार्च निकालकर मनराजपुर की घटना की न्यायिक जांच की मांग करते रहे
 
पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जताई

 चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआई ,सीपीआईएमएल, आईपीएफ, जनवादी पार्टी, भासपा ,भीम आर्मी, बहुजन मुक्ति मोर्चा, खेत मजदूर यूनियन किसान सभा, किसान यूनियन, ग्रामीण मजदूर सभा, महिला छात्र युवा संगठन के हजारों साथी अपने अपने झंडा के साथ धरना स्थल से डीएम कार्यालय चंदौली तक मार्च निकालकर मनराजपुर की घटना की न्यायिक जांच की मांग करते रहे साथ ही साथ दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जताई।      

nisha yadav

प्रदर्शन कर रहे लोग यह मांग कर रहे थे कि सैयदराजा थाने के दारोगा व  पुलिस द्वारा मनराजपुर गांव की निशा यादव की हत्या की गई है। उसे फौरन गिरफ्तार किया जाए व पूरी घटना की न्यायिक जांच कराई जाए। इसके अलावा इस बात की भी चेतावनी दी कि यदि गिरफ्तारी नहीं नहीं हुई तो, 10 दिन बाद चंदौली सड़क पर चंदौली की जनता बड़ा आंदोलन करेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।            

 न्याय  मार्च में सभी उपरोक्त दलों के अध्यक्ष मंत्री व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, सपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, सीपीएम के नेता शंभूनाथ, सीपीआई के शिव मुरत, माले के अनिल पासवान, आईपीएफ के अजय राय , जनवादी पार्टी के शैलेंद्र कुमार, मुन्ना चौहान  बहुजन मुक्ति मोर्चा के बाबूलाल अखिल भारतीय किसान सभा लालचंद सिंह परमानंद रामनिवास पांडेय राजेंद्र यादव, रघुनाथ किसान महासभा किस्मत यश यादव श्रवण कुमार कुशवाहा, जनवादी महिला समिति लालमणि देवी ,राधा यादव,  बबिता यादव , चकिया के व्यापारी नेता अजय कुमार गुप्ता, नौजवान सभा के नेता गुलाबचंद ,जालंधर ,खेत मजदूर यूनियन के जयनाथ  न्याय मार्च में भाग लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया गया कि 10 दिन के अंदर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो चंदौली के सड़कों पर जनता का भारी आंदोलन होगा।

nisha yadav morcha

चन्दौली के थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा घर मे घुसकर 22 वर्षीय युवती निशा यादव की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के विरोध में आंदोलन कर रहे लोगों ने जमकर नारेबाजी की और सैयदराजा SHO व संलिप्त पुलिस कर्मियों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने, निशा यादव को न्याय देने, मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

 मौके पर प्रदर्शन कर रहे राजनैतिक दलों के संयुक्त नेतृत्व में जिसमे मुख्य रूप से CPM, SP,  CPI , CPIML,IPF, BSSP के संयक्त नेतृत्व में  जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन हुआ और तीन सूत्रीय मांगों को जिलाधिकारी को सौप गया।

जिलाधिकारी ने आंदोलनकारियों को 10 दिन का समय देने को कहा गया है और मामले में कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*