10 परीक्षा केंद्रों पर केवल 3637 छात्र छात्राओं ने दी परीक्षा, कठिन थे सवाल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा शनिवार को कड़ी सुरक्षा व सतर्कता के बीच हुई। दो पालियों में आयोजित परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार फिजिक्स का पेपर कठिन था। जबकि मैथ और कमेस्ट्री के सवाल कुछ आसान थो।
जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल 4821 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें सुबह व शाम की दोनों पालियों में 3637 ने परीक्षा दी। वहीं 1184 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इस दौरान सभी केंद्रों पर कड़ी जांच-पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। केंद्रों पर मास्क की अनिवार्यता का कड़ाई के साथ पालन कराया गया। परीक्षार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग कर परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया।
इस दौरान परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए केंद्रों पर 10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनात रहे। वहीं तीन जोनल मजिस्ट्रेट चक्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया। पालीटेक्निक कालेज प्रधानाचार्य महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती गई।
जनपद में पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा, आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज चकिया, नगर पालिका इंटर कालेज मुगलसराय, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज मुगलसराय को केंद्र बनाया गया था। सभी कालेज पर दो-दो केंद्र निर्धारित किए गए थे। जहां कुल पंजीकृत 4821 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3637 ने परीक्षा दी। वहीं 1184 गैरहाजिर रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*