जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रमोद ने बीमारी से तंग आकर कुएं में कूदकर की आत्महत्या, पुलिस बता रही है हादसा

 

 चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेवरियाबाद भुवालपुर गांव के एक युवक ने सुसाइड नोट लिखकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। 

बताया जाता है कि प्रमोद शाह 20 वर्षीय पिछले कुछ महीने से कैंसर से पीड़ित था, जिससे परेशान होकर घर वालों के नाम सुसाइड नोट लिखकर रविवार की देर रात्रि अपने घर से निकल गया। घरवाले रात भर उसको खोजते रहे। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। 

सुबह परिजन जब घर में झाड़ू लगा रहे थे, तभी उन्हें एक कागज मिला है । इसमें लिखा हुआ था मैं कैंसर की बीमारी से तंग आकर आत्महत्या करने जा रहा हूं। मैं गांव के ही खेत में कदम कदम पेड़ के किनारे वाले कुआं में कूदकर आत्महत्या करूंगा, जिसके बाद परिवार वाले दौड़ते हुए कुएं के पास पहुंचे। जहां उन्हें युवक का कपड़ा व जूता मिला। इसके बाद घर वाले चीख पुकार कर रोने लगे।

 इसके बाद गांव वालों ने 112 डायल पर इसकी सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच कर कुँआ से निकलवाने में जुट गई, जबकि इस संबंध में सैयदराजा पुलिस द्वारा एक परिजनों के तहरीर में मिर्गी के दौरे दिखाकर मामले को रफा-दफा कर दिया है। अब इस संबंध में या तो बच्चे द्वारा लिखा हुआ कागज झूठ है या तो परिजनों द्वारा दी गई तहरीर।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*