केवल सरकारी ऑफिसों व बाजारों में नहीं, अब गांवों व वार्डों के सैनिटाइजेशन की मांग कर रहे लोग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना महामारी रौद्र रूप धारण करता जा रहा है। इसके बावजूद अभी तक किसी भी सरकारी महकमे व निकाय की ओर से सार्वजनिक स्थलों को सैनेटाइज करने की दिशा में पहल नहीं की गई है। बाजारों में भारी भीड़ उमड़ने के बावजूद सैनिटाइजेशन नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर व्यापारियों व ग्रामीणों में संक्रमण को लेकर भय है।
व्यापारियों व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नगर की सड़कों व गलियों के साथ वार्डों को सैनिटाइज कराने की मांग की है। चेयरमैन रवींद्रनाथ ने बताया कि कलेक्ट्रेट व कई अन्य सरकारी दफ्तरों को सैनिटाइज करने के बाद मातृ एवं शिशु विंग हेरिटेज हास्पीटल को सैनिटाइज कराया जा चुका है।
वहीं शनिवार से नगर के विभिन्न वार्डों में चार मशीनें लगाकर सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। जल्द ही पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का काम मुकम्मल कर लिया जाएगा। इसमें गति लाने के लिए फायर ब्रिगेड से छोटे टैंकरयुक्त वाहन की मांग की गई है।
उन्होंने व्यापारियों व बाजार आने वाले ग्राहकों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*