जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोमवार को बंद रहेंगे चंदौली जिले के सभी न्यायालय, आ गया आदेश

 

चंदौली जिले के जनपद न्यायाधीश ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाश के मद्देनजर चंदौली जिले के सभी न्यायालयों को 23 अगस्त दिन सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

courts in chandauli

 जनपद न्यायाधीश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 23 अगस्त दिन सोमवार को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस को ध्यान में रखते जनपद के समस्त न्यायालयों के साथ-साथ चकिया के न्यायालय और मुगलसराय की रेलवे कोर्ट को भी सोमवार को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। 

इस अवकाश के बाद समस्त न्यायालय मंगलवार को यथावत खुलेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*