चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह यादव जीतू यादव ने जिले की पुलिस के कार्यप्रणाली ठिक नहीं होने पर प्रश्न चिन्ह लगाए व कहा कि चंदौली की पुलिस व भ्रष्ट सरकार के साम्राज्य में आए दिन बढ़ता भ्रष्टाचार, लूट ,छिनैती के मामले आए दिन बढ़ रहे हैं।
जिसमें पुलिस दोषियों को पकड़ने में नाकाम रही है । अभी हाल ही की घटना सकलडीहा क्षेत्र के फगुइया रोड़ के किनारे बैंक ऑफ बड़ौदा की ग्राहक सेवा केंद्र पर बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े गोली कांड से पूरे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों व आम जनता पर भय का माहौल व्याप्त है।
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अपना सेवा केंद्र खोलने में काफी सहमे दिख रहे हैं। कुछ ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अपने ग्राहक सेवा केंद्र के सामने बोर्ड भी लगा दिए हैं । जिसमें लिखा है अपराधियों के भय से ग्राहक सेवा केंद्र का कार्य बाधित रहेगा।
समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस की अगर चौकसी लगातार रहती तो यह घटना है नहीं होती । जबकि आए दिन देखा जा रहा है कि यह घटनाएं आम हो गई है। 112 नंबर वाली गाड़ी कहीं पेड़ के नीचे खड़ी कर आराम फरमा रहे होते हैं । अगर यह लगातार गस्त करते रहते तो यह घटनाएं नहीं घटती ।
यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के नेता कहीं धरने पर जा रहे हैं। तो प्रदेश की पुलिस जिले की पुलिस पार्टी के नेताओं को इस तरह से नजरबंद करती है। जैसे हम कोई नेता नहीं प्रदेश का बहुत बड़ा अपराधी हैं । अगर यही लगाम जिला के अपराधियों पर लगाते तो यह घटना ही नहीं होती । आज ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों में रोजी रोटी का संकट छाया हुआ है। आए दिन ग्राहक सेवा केंद्र पर घटनाएं घटित हो रही है । जिसपर पुलिस लगाम लगा पाने में असमर्थ दिखाई दे रही है।
सकलडीहा: फगुइयां गांव में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक जितेंद्र प्रसाद पर बदमाशों ने गोली से फायरिंग की जिससे काफी दुःख व्याप्त होता है । शर्म आनी चाहिए एसी कानून व्यवस्था प्रणाली और दमनकारी सरकार पर, हौसला बुलंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट जैसी घटना को अंजाम दिया। भाजपा शासन में ए काम और आसान हो गया है। आए दिन व्यापारियों, किसानों ,पत्रकारों ,बैंक कर्मी की हत्या एवं लूटपाट जैसी घटनाएं आम हो गई है । मानो जैसे हौसला बुलंद अपराधियों पर चंन्दौली पुलिस की नकेल निष्क्रिय के साथ साथ भाजपा शासन अपने हर वादे मुद्दे पर विफल साबित हो गई । जो कि प्रदेश के लिए अत्यंत खेद का विषय है ।
हौसला बुलंद अपराधी खुलेआम घुम रहे हैं तथा पुलिस का ध्यान समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगा रहता है। अगर कोई धरना प्रदर्शन हो रहा हो तो पुलिस हम नेताओं को ऐसे चारों तरफ से घेर लेती है। जैसे हम बहुत बड़े अपराधी हो और अपराधियों को खुले में छोड़ देती हैं ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*