जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनता के सुविधा के अनुसार बनेंगे रेलवे के पुल, मंत्रीजी ने अधिकारियों से बात कर दिया आश्वासन

 

चंदौली जिले के सांसद व भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि भारतीय रेल की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नए रेलवे ट्रैक बनाए जा रहे हैं और इन रेलवे ट्रैकों पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग की जगह रेलवे के ओवर ब्रिज व फुट ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं । यह ब्रिज जनता की सुविधा के लिए हैं और जनता जिस तरह से चाहेगी इनका निर्माण उसी तरीके से किया जाएगा।  

 सांसद द्वारा सैयदराजा व कल्याणपुर ग्राम सभा में बन रहे रेलवे की फुट ओवर ब्रिज की समस्या को निस्तारित करते हुए कहा कि रेलवे क्रॉसिंग की जगह बन रहे रेलवे पुल जनता के जनता की सुविधा के अनुसार बनेंगे।  

Minister MN Pandey

बताते चलें कि जिले के सांसद व भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री द्वारा सैयदराजा बाजार में बनने वाले फुट ओवर ब्रिज को रेलवे द्वारा कैंसिल करके 73B गेट के पास फुट ओवर ब्रिज बनाने का कार्य किया जा रहा था, जिसकी सूचना जनता द्वारा दिया गया तो भारी उद्योग मंत्री बाजार में आकर जनता की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि जनता की सुविधा के अनुरूप ही सारे पुल बनेंगे, क्योंकि यह पुल जनता के लिए बनाया जा रहा है। अगर जनता ही खुश नहीं होगी तो पुल बनाने से क्या फायदा।  यदि जनता की मांग है कि फुट ओवर ब्रिज जहां होना चाहिए और पहले से ही रास्ता रहा है तो उन जगहों पर फुट ओवर ब्रिज बनेगा और जिन जगहों पर ओवरब्रिज की मांग है उन जगहों पर ओवरब्रिज भी बनने का कार्य किया जाएगा।    

Minister MN Pandey

 इस संबंध में मंत्री जी ने रेलवे के अधिकारियों से वार्ता करते हुए बताया कि कल्याणपुर स्थित 73B गेट पर बन रहे फुट ओवर ब्रिज को जनता की मंशा के अनुरूप बनाया जाएगा, क्योंकि वहां की किसानों की फुट ओवर ब्रिज बनने में बनने से समस्याएं होंगी। इसलिए वहां ओवरब्रिज का ही कार्य किया जाएगा। इसके लिए मंत्री जी से मिलकर कल्याणपुर के ग्राम प्रधान गौतम तिवारी द्वारा इस मामले की जानकारी भी दी गई थी, जिस पर प्रधान को मंत्री जी द्वारा समस्या के निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया। जिस पर मंत्री ने स्पष्ट जनता की सुविधा के अनुसार ही रेलवे का पुल बनाया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*