हर दिन 300 लोगों के पेट भरने का काम कर रही है कांग्रेस की सांझी रसोईं
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में कांग्रेसियों द्वारा लगातार 20 दिन भी राजीव गांधी साझी रसोईया के माध्यम से गरीब व असहाय लोगों को भोजन मुहैया कराने का सिलसिला जारी है ।
बताते चलें कि जिला कांग्रेस कमेटी चंदौली के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी तथा कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मधु राय व जिला के वरिष्ठ नेता शकील अहमद तथा बाबू गंगा प्रसाद ने राजीव गांधी सांझी रसोईया में उपस्थित होकर भोजन पैकिंग कर के लोगों तक वितरित करने का कार्य किया। जिससे जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है क्योंकि इस महामारी से निपटने के लिए हर स्तर पर जिला कांग्रेस कमेटी सभी असहाय, मजदूर एवं सरकारी सहायता से महरूम रहने वाले लोगों को चिन्हित कर भोजन मुहैया कराने का कार्य कर रहा है । इस संबंध में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मधु राय ने बताया कि राजीव गांधी साझी रसोईया के माध्यम से 300 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
जिससे लोगों को भूखा ना सोना पडे । यह वह लोग हैं जो सरकारी सहायता महरूम रह जाते हैं । जिनका भरण-पोषण इस समय जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से किया जा रहा है। इसमें जिला अध्यक्ष एवं उनके सदस्यों का बड़ा ही सराहनीय योगदान है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*