कोरोना काल में आम जनता हुई पस्त, तो अधिकारी हैं अपने में मस्त
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के उप निबंधन एवं रजिस्टर विवाह पंजीकरण कार्यालय में जिलाधिकारी नाक के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग का इस कदर पालन हो रहा है कि आम जनता पस्त ,अधिकारी हुए मस्त के सिलसिले पर कार्य लगातार चलते आ रहे हैं ।
बताते चलें कि इन खामियों से अब प्रदेश इस कदर कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ रहे हैं कि यह प्रदेश अब उत्तम प्रदेश के जगह पर सर्वोत्तम प्रदेश बनता जा रहा है। क्योंकि यहां कोरोना मरीजों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। वही जिम्मेदार लोग भी अपनी जिम्मेदारी से इस कदर मुंह मोड़ ले लिए हैं कि जिस से किसी को कोई मतलब भी नहीं है ।
जिले में कार्यालयों में जाने वाली जनता और कार्य करने वाले लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान न दिए जाने के कारण कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। चाहे जिला अस्पताल हो या कचहरी या निबंधन कार्यालय सभी जगह सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाने से कोई चूक नहीं रहा है ।
इस संबंध में कार्यालय में मौजूद रजिस्ट्री कराने आए लोगों का कहना है कि इस व्यवस्था का कहीं ना कहीं निबंधन कार्यालय के अधिकारी और बाबू की देन है जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। क्योंकि इकट्ठा करके काम करने के बजाए नंबर वाइज बुलाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए तो संभवतः सभी लोग सुरक्षित हो सकते हैं।
अधिकारी केवल अपने ही लाभ को देखते हुए इन सोशल डिस्टेंसिंग तथा लोगों की आने की तादाद को संतुलित नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण लगातार आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*