जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में सादगी के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, ये हैं निर्देश

चंदौली जिले में गणतंत्र दिवस समारोह बुधवार दिन 26 जनवरी को जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
 

चुनावी सीजन व कोविड के खतरे के बीच इस तरह से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

आ गया है जिलाधिकारी का आदेश

 

चंदौली जिले में गणतंत्र दिवस समारोह बुधवार दिन 26 जनवरी को जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पूरे कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सभी विभागाध्यक्ष को दिये है। 

प्रातः 8:30 बजे समस्त/सरकारी अर्ध सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण राष्ट्रीय गान तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण समस्त कार्यालय अध्यक्ष समस्त स्टाफ के साथ सुनिश्चित हो। प्रातः 9:15 बजे पर जनपद के समस्त शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सैन्य विधवाओं का सम्मान, नगर पंचायत चंदौली स्थित शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण/सम्मान किया जाएगा। 

इसी प्रकार तहसीलों के क्षेत्र अंतर्गत उप जिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण/सम्मान किया जाएगा। प्रातः 9:30 पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण राष्ट्रगान का भव्य आयोजन होगा। प्रातः 10:00 बजे जनपद के समस्त विद्यालयों में झंडा अभिवादन राष्ट्रीय गान का सामूहिक गान विद्यार्थियों को संक्षेप में प्रधानाचार्य द्वारा स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाएगा एवं नाटक विचार गोष्ठी तथा निबंध लेखन की प्रतियोगिताओं को यथासंभव आयोजित किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है। प्रातः 11:00 नगर पालिका परिषद में सफाई व्यवस्था परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित होगा। 
         

Republic Day 2022

कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों/प्रोटोकॉल का सफल अनुपालन करते हुए सभी कार्यक्रम आयोजन कराए जाए। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, एवं पल्स ऑक्सीमीटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*