यमुना इंटर कॉलेज में मनाया गया गणतंत्र दिवस, बच्चों ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली। देश के 71वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज श्री यमुना इंटर कॉलेज कटसिला के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम के साथ किया गया जिसमें सम्मानित शिक्षक व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भुवनेश्वर सिंह ने की और मुख्य अतिथि के रूप में श्री संकटा सिंह भूतपूर्व सहायक अध्यापक रहे और वही पर बताया गया कि मंच संचालन का कार्य स०अ० रामअवध ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस आजादी को पाने के लिए हमारे कितने वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है इन कुर्बानियों के हम सभी लोग अंगेजों के गुलामी से आजाद हुए सिर्फ याद करने से कुछ नहीं हो सकता बल्कि हम यह चाहते हैं कि यहां पर जितने भी बच्चे हैं वह जिस लगन कार्य से इस कार्यक्रम में भाग लिए हैं इसी लगन और कार्य से अपने पठन और पाठन को बढ़ाते हुए पढ लिखकर अपना और देश रोशन करें।
इसी के साथ बच्चों ने अपने खूब सूरत एक से बढ़कर एक कार्यक्रम के माध्यम से वहाँ उपस्थित लोंगो अपना हुनर प्रदर्शित किया सर्वप्रथम माँ सरस्वती वंदना और स्वागत गीत कर मुख्य अतिथि का माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात आगे के कार्यक्रम शुरू किए गए बच्चों ने कविता,नाटक, देश भक्ति गीतों, प्रहसन आदि से महफिल मैं बैठे सभी टीचर एवं दर्शकों का मन मोह लिया इसके साथ कार्यक्रम के समापन के बाद सभी बच्चों को अध्यक्ष महोदय ने पुरस्कृत करने का कार्य किया ।
इस कार्यक्रम के दौरान वहा उपस्थित लोंगो में श्रीकान्त सिंह, अवधेश सिंह,अरुण कुमार मौर्य,राजेंद्र तिवारी और शिवनारायण तिवारी व अन्य समस्त शिक्षक उपस्थित रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*