सदर पुलिस व स्वाट टीम ने कार से 11 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस द्वारा 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को सदर पुलिस ने कार के साथ गिरफ्तार किया। संबंधित शराब तस्कर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा संदिग्ध वस्तु एवं अपराधियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना मिली कि काले रंग की कार में भरकर शराब मुगलसराय होते हुए बिहार बेचने के लिए ले जा रहा है ।
इसकी सूचना पर उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडे और स्वाट टीम द्वारा जीटी रोड रेलवे स्टेशन चंदौली के सामने काले रंग की वाहन कार की चेकिंग की गई । जिसका नंबर WB-06-D-8338 को रोका गया । तो वाहन की डिग्गी में 11 पेटी अवैध शराब (8PM) 180ml का बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम अभिषेक कुमार पुत्र राजनाथ प्रताप सोनकर निवासी वार्ड नंबर 37 शीतल टोला आरा भोजपुर बिहार बताया है।
इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि शराब तस्करी के लिए काली कार में 11 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान उप निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक अमित कुमार, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार, हेड कांस्टेबल अमित यादव एवं हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*