जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले के इस गांव की गलियों में गंदगी का अंबार, मौज कर रहे हैं सफाईकर्मी

 

चंदौली जिले में सैयदराजा क्षेत्र में जहां एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य व स्वच्छता अभियान को लेकर पूरी तरह से सख्त हैं और विकास कार्य करने और साफ सफाई करने के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। गांव में आए हुए विकास कार्य के पैसे में बंदरबांट हो जाता है और गांव का विकास कार्य पूरी तरह से आधा अधूरा ही रह जाता है और ग्रामीण परेशानियों से जूझते रहते हैं।

Safaikarmi Not Working in Jamuda Village


कुछ ऐसा ही मामला चंदौली जनपद के बरहनी विकासखंड के जमुड़ा गांव में देखने को मिला है। जहां पर गांव की गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नालियां पूरी तरह से जाम पड़ी है। गांव सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इन समस्याओं को दूर कराने तक की सुध नहीं ली। वहीं सफाईकर्मी न जाने कहां व क्या काम कर रहे हैं गांव वालों को पता ही नहीं है। 

Safaikarmi Not Working in Jamuda Village


वही इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ड्यूटी पर लगाए गए लापरवाह सफाई कर्मी कभी गांव में आते ही नहीं है । जिससे गांव के गलियों की सफाई नहीं हो पाती है और नालियां गंदगी से बजबजाती रहती हैं। जिसको लेकर गांव के युवा समाजसेवी शिवा मिश्रा ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर गांव में सफाई कर्मी के ना आने और गांव में साफ सफाई न करने के मामले की जांच कराने की मांग की। 

अब देखना यह होगा कि क्या समाजसेवी के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर अधिकारियों द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है और गांव में साफ सफाई हो पाती है और सरकार के स्वच्छता अभियान कुछ आगे बढ़ पाता है या नहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*