जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साहू समाज स्व. काशी गुप्ता के परिवार की आर्थिक मदद के लिए आया आगे, आगे भी मदद की योजना

आज चंदौली नगर में साहू समाज के लोगों द्बारा अपने स्वजातीय बन्धु स्व. काशी गुप्ता (मल्लू जी) के स्वर्गवास उपरांत  उनकी पत्नी श्रीमती रामरती जी के हाथों में 15,000 रु और किराना सामग्री  देते हुये आर्थिक मदद दी गई ।

 
स्वर्गवास उपरांत  उनकी हाथों में 15,000 रु और किराना सामग्री  देते हुये आर्थिक मदद दी गई

आज चंदौली नगर में साहू समाज के लोगों द्बारा अपने स्वजातीय बन्धु स्व. काशी गुप्ता (मल्लू जी) के स्वर्गवास उपरांत  उनकी पत्नी श्रीमती रामरती जी के हाथों में 15,000 रु और किराना सामग्री  देते हुये आर्थिक मदद दी गई ।

chnadauli
बताते चलें कि चंदौली नगर के स्व. काशी गुप्ता एक नेकदिल  ईमानदार व्यक्ति थे, जो गरीबी की हालात में होटल पर काम धाम करते धरते थे। कभी ठेले पर अंडा बेचकर या अन्य कार्य करके परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके निधनोपरांत परिवार की आर्थिक स्थिति को कमजोर समझते हुये साहू समाज ने अपने कोष से 15 हजार रुपये तक की एक छोटी मदद दी। साथ ही साथ साहू समाज के लोगों ने नगर में एक संदेश दिया कि वे अपने समाज के ओर से इसी प्रकार हर गरीब चाहे वह किसी भी जाति व धर्म का हो जरूरत पड़ने पर साहू समाज के कोष से सभी के लिये अग्रसर रहेंगे।


धन जी गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे साहू समाज के भरत साह, प्रदीप कुमार गुप्ता , संतोष गुप्ता (बाडू जी ), सुनील (प्रकाश जी)  जितेंद्र गुप्ता , राकेश गुप्ता , मुकेश गुप्ता, सतेंद्र जी और कई लोग ने पहल करते हुये साहू समाज के एकजुटता से सर्वप्रथम यह सहयोग रूपी कार्य किया जो अत्यंत ही सराहनीय था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*