चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने वांछितों और वारंटिओं की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक शातिर वारंटी शमशाद कुरैशी पुत्र मोहम्मद हारून कुरैशी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त फतेहपुर जिले का निवासी बताया जाता है।
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस को बहुत दिनों से शमशाद कुरैशी की तलाश थी। सैयदराजा पुलिस द्वारा उसे घर से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है।
बताया जा रहा है कि इसे अपर जनपद न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित करार दिया गया था, तब से पुलिस इसकी तलाश में थी। फिलहाल पुलिस ने इसे गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*