जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा उपचुनाव के लिए तैयारियां तेज, 72 मतदान कर्मियों की तैनाती, प्रशिक्षण के दौरान 27 मतदान कर्मी अनुपस्थित, नोटिस जारी

अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी करते हुए बुधवार की सुबह 11 बजे तक निर्वाचन कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। यदि उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा।
 

भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला

समाजवादी पार्टी ने निर्दलीय इशरत खातून को दिया है समर्थन

आठ महिला उम्मीदवारों ने ठोंकी है ताल

अबकी बार मुकाबला रोचक होने की संभावना

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत में उपचुनाव कराने के लिए 72 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं मतों की गिनती कराने के लिए 24 कार्मिक लगाए जाएंगे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान व मतगणना कार्मिकों को मतदान और मतगणना कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कई मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

आपको बता दें कि इसमें छह पीठासीन मतदान कार्मिक और एक मतगणना पर्यवेक्षक व 20 सहायक कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी करते हुए बुधवार की सुबह 11 बजे तक निर्वाचन कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। यदि उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा।

बताते चलें कि प्रशिक्षिक जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी/आरओ रत्नेश सिंह, नलकूप विभाग के अवर अभियंता सुकांत मुखर्जी और सहायक निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे। दूसरी तरफ उपचुनाव में दाव आजमाने के लिए आठ महिला प्रत्याशी ने ताल ठोंक दी है।

भाजपा प्रत्याशी आभा जायसवाल, कांग्रेस उम्मीदवार शहनाज बेगम के अतिरिक्त निर्दलीय उम्मीदवार इशरत खातून, सबीना बेगम, श्वेता गुप्ता, उम्मे हबीबा, विजया लक्ष्मी एवं शहनाज ने दावेदारी की है। निर्दलीय उम्मीदवार इशरत खातून को समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*