जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने 3 शातिर पशु तस्करों को दबोचा, 10 जानवर भी हुए बरामद

सैयदराजा थाना पुलिस ने 3 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से 3 पिकअप में क्रूरता पूर्वक लादकर बंगाल ले जाए जा रहे कुल 10 गोवंशों बरामद कि
 

पिकअप पर लदे जानवरों के साथ गिरफ्तार

तस्करों के कब्जे से 3 पिकअप बरामद

बिहार होते बंगाल जाने वाले थे जानवर

 

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने 3 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से 3 पिकअप में क्रूरता पूर्वक लादकर बंगाल ले जाए जा रहे कुल 10 गोवंशों बरामद किया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि जिले के एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के रास्ते विभिन्न राज्य व जनपदों में पशुओं की तस्करी करने वाले अपराधियों के प्रति कड़ा रूख अपनाते हुए लगातार कार्यवाही के क्रम में गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवम् अपराध के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्र के नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान यह गिरफ्तारी की है। 

इस दौरान 3 पिकअप से 10 गोवंशों बरामद करते हुए 3 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

saiyadraja police arrested

पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया गया कि वह गोवंशों को ग्राम चौबेपुर जनपद वाराणसी व कुचमन सकलडीहा जनपद चंदौली से लोड करके कैमूर बिहार ले जाते हैं, जहां से उन्हें पण्डुआ पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जाया जाता है। इन गोवंशों की बिक्री से उन्हें भारी मात्रा में मुनाफा होता है, जिसे तस्करी में सम्मिलित सभी सदस्यों में बराबर-बराबर बांट लिया जाता है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों में अमित कुमार पुत्र कन्हैया साह निवासी ग्राम फेसुडा, मोनू यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम फेसुड़ा और कमलेश गुप्ता पुत्र भीमा साव निवासी छाता करारी थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार शामिल है।  

इनकी गिरफ्तारी व बरामदगी  में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र के साथ उपनिरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव और हेड कांस्टेबल रुपनारायण सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*