जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीसीएम में 19 जानवर लेकर जा रहे थे बंगाल, पुलिस को देख गाड़ी छोड़ तस्कर हुए फरार, सैयदराजा पुलिस ने बचायी जानवरों की जान

सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक डीसीएम वाहन से वध हेतु ले जाये जा रहे 19 राशि गोवंश को बरामद किया गया है । तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है । 
 
19 राशि गोवंश बरामद

चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक डीसीएम वाहन से वध हेतु ले जाये जा रहे 19 राशि गोवंश को बरामद किया गया है। तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है । 

    
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अवैध धंधों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान में चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी व बरामदगी की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्य नारायण मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पशु तस्करों द्वारा एक डीसीएम में कुल 19 राशि गोवंशों ( गाय एवं साड) को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था, उ0नि0 संजय सिंह व उ.नि. जमीलुद्दीन खाँ मय हमराहियान द्वारा नौबतपुर NH2 पुलिस पिकेट के पास सघन चेकिंग के दौरान से एक डीसीएम  EICHER नं. UP 62 T 4366 मय 19 राशि लदे गौवंश की बरामदगी की गयी तथा पशु तस्कर चेकिगं अभीयान देख नौबतपुर NH2 पुलिस पिकेट के पास डीसीएम वाहन खडा कर अन्धेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। 

 Saiyadraja Police Recovered


बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 260/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


इस दौरान बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक जमीलुद्दीन खान, कांस्टेबल अजीत मिश्रा, कांस्टेबल अमित पटेल, कांस्टेबल बृजेश चौहान सम्मलित रहे ।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*