PM मोदी के जन्मदिन पर देखें तस्वीर का दूसरा रुख, कैसे लगे नारे और विरोध
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक अनोखे तरह से प्रदर्शन किया। सभी ने कहा कि बेरोज़गारी के जनक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाखों नौजवानों को बेरोजगार करके सड़क पर ला दिया है। ऐसी स्थिति प्रधानमंत्री ने देश के लाखों नौजवानों के साथ धोखा किया है। इसलिए उनका जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया जाना चाहिए।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सैकड़ों बेरोज़गार नौजवानों संग मुग़लसराय नगर में भ्रमण कर राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस मनाया।
इस अवसर पर सभी ने बैनर पोस्टर लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए ... जुमला नहीं रोज़गार चाहिये,
वादा किया..वोट लिया..धोखा किया
इस मौक़े पर सपा नेता अंकित यादव, यूथ ब्रिगेड के ज़िलाध्यक्ष आरिफ़ सिद्दूकी, छात्र नेता विकास यादव, चाहत सिंह, आदित्य चौधरी, रोहित यादव, रमेश, सूरज गुप्ता, विक्की, प्रह्लाद, सुनील शानू समेत सैकड़ों बेरोज़गार नौजवान शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*