जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लूट की घटना में शामिल था समरेंद्र सिंह उर्फ छोटू, सैयदराजा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 

 स्कॉर्पियो गाड़ी से लूट का मामला

24 व 25 दिसंबर की रात में हुयी थी घटना

छिनैती में पाया था अंगूठी

  चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।


बताते चले की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक तथा मय हमराहियां द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर समरेंद्र सिंह उर्फ छोटू पुत्र अमित सिंह निवासी ग्राम फेसुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से पीले धातु की एक अंगूठी और 2800 रुपए नगद बरामद हुए हैं।

अभी अपने पूछताछ के दौरान बताया कि 24 व 25 दिसंबर 2023 की रात में फेसुड़ा से कस्बा आने वाली सड़क पर मैं तथा मेरे अन्य साथी पनार उर्फ पनारु उर्फ आकाश, सुशील यादव पुत्र पंचम यादव, राहुल पुत्र राम सहारे, शेर पुत्र काशी यादव,पल्लू पुत्र भोला समस्त निवासीगढ़ ग्राम फेसुुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चंदौली ने मेरी स्कॉर्पियो गाड़ी से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों से लूट की घटना को अंजाम दिया था उसमें मुझे ₹5000 हिस्सा मिला तथा इस घटना में मुझे यह पीली धातु की अंगूठी भी मिली थी। लूटी गई अन्य संपत्ति के संबंध में पूछा गया तो बताया कि हमारे गैंग राहुल सिंह के पास है जो बाद में बेचकर पैसा एक दूसरे से बांटने की बात हुई है। 


इस दौरान की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र, कांस्टेबल अंशुमान सिंह, कांस्टेबल गुंजन तिवारी सम्मिलित रहे।

                                                                                 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*