बृजेश मौर्या ने पशुपालकों को किया सम्मानित, अच्छे पशु आहार का किया वायदा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के गंगा कावेरी व स्वर्ण क्रांति पशु आहार के स्टॉकिस्ट बृजेश मौर्या द्वारा दीपावली व छठ पूजा बधाई देते हुए पशुपालकों को सम्मानित किया गया है। उत्तम किस्म के पशु आहार खिलाकर गौरक्षा करने का संकल्प भी साथ में दिया गया है।
बताते चलें कि स्वर्ण क्रांति व गंगा कावेरी पशु आहार के स्टॉकिस्ट बृजेश मौर्या द्वारा जनपद के पशुपालकों को एक कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करते हुए उन्हें दीपावली एवं छठ पूजा की बधाई दी है। इस दौरान कंपनी के सेल्स मैनेजर सहित अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
वहीं बृजेश मौर्या ने पशुपालकों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम को इसलिए रखा गया है, जिसमें हम पशुपालकों द्वारा उत्तम किस्म के पशु आहार खिलाकर जो गौ रक्षा का कार्य किया जा रहा है उसे संपन्न कर सक । वह एक पुनीत कार्य है जिसके लिए पशुपालकों का प्रोत्साहन जरूरी माना जा रहा था। इसलिए इस परंपरा को जीवित रखने के लिए यह एक छोटा प्रयास किया जा रहा है।
इसी बहाने पशुपालकों व उत्तम किसी के पशु आहार स्टाकिस्ट के बीच एक संबंध स्थापित करने का काम किया गया है। ताकि पशुपालकों को अच्छे किस्म के पशु आहार मुहैया कराया जा सके। अच्छे पशुपालकों को इस स्टॉकिस्ट बृजेश मौर्या द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*