जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में हॉट स्पॉट एरिया में हुआ सैनिटाइजेसन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नगरीय इलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। बुधवार की देर शाम बीएचयू से प्राप्त रिपोर्ट में नगर पंचायत में महिला कांस्टेबल, दो न्यायालय कर्मी और एक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाए
 
नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में हॉट स्पॉट एरिया में हुआ सैनिटाइजेसन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नगरीय इलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। बुधवार की देर शाम बीएचयू से प्राप्त रिपोर्ट में नगर पंचायत में महिला कांस्टेबल, दो न्यायालय कर्मी और एक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाए गए हैं।

इस पर प्रभारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशू शेखर वर्मा व ईओ राजेन्द्र प्रसाद लिपिक इकबाल अहमद व अन्य कर्मियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद मुंसफ कटरा को बांस बल्ली लगाकर सील करा दिया। इसमें ही संक्रमित महिला कांस्टेबल किराए के मकान में रहती थी। अधिकारियों ने मुंसफ कटरा के साथ ही न्यायालय परिसर में सेनेटाइज कराया। इसके अलावा सदर विकास खंड के फुटियां में 2 और मानिकपुर में 3 नए मरीज मिले हैं। वहीं पुरवा तालुका चकिया और सुदांव ग्राम में एक-एक मरीज मिले हैं। फुटियां और मानिकपुर पहले ही हाट स्पाट घोषित किया गया है।

नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में हॉट स्पॉट एरिया में हुआ सैनिटाइजेसन

जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके सिंह, एडीओ पंचायत ब्रजेश सिंह और सचिव संजीव कुमार मौर्य ने पुरवा तालुका चकिया और सुदांव ग्राम में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही उक्त गांवों को सील कराते हुए सेनेटाइज कराया। वहीं होम डिलेवरी की व्यवस्था कर आशा, आंगनबाड़ी और सफाई कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*