ड्यूटी में लापरवाही करने पर सफाईकर्मी संजय कुमार भास्कर हुआ निलंबित
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के बरहनी विकास क्षेत्र के बरिला गांव में तैनात सफाई कर्मी संजय कुमार भास्कर को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है ।
बताते चलें कि कोरोना काल में ग्राम पंचायतों में साफ सफाई पर जोर पर है। सफाईकर्मी की ड्यूटी तैनाती वाले गांव में लगाई गई है, लेकिन वह गायब रहता है। इसके बाबत उच्चाधिकारियों को भी कोई सूचना नहीं दी। इस पर डीपीआरओ ने कार्रवाई की।
इस सम्बन्ध में डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि सफाईकर्मी के खिलाफ अक्सर शिकायतें मिलती रहती थीं। वह गांव में सफाई करने नहीं जाता था। बिना कोई सूचना दिए वह गायब रहता था। जांच के दौरान भी वह अनुपस्थित मिला।
निलंबन के दौरान सफाई कर्मी नौगढ़ विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी कार्यालय में संबद्ध किए गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*