जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे परिसर में वीवंडर फाउंडेशन में चलाया गौरैया बचाओ अभियान

 


चंदौली जिले में रेलवे सुरक्षा बल के 36वें स्थापना सप्ताह के अवसर पर पीडीडीयू रेलवे के सीएंडटी बैरक परिसर में वीवंडर फाउंडेशन ने गौरैया बचाओ अभियान चलाया। 


इस दौरान गौरैया और अन्य पक्षियों के रहने के लिए लकड़ी के बने कृतिम घोसले रेलवे परिसर में अलग-अलग जगहों पर लगाए गए और चिड़ियों के लिए दाना और पानी रखने की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान आशीष मिश्रा जी (आरपीएफ कमांडेंट) एवं संजीव कुमार जी (निरीक्षक प्रभारी,डीडीयू) और रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद थे।

WeWander Foundation in  railway premises


इस दौरान आशीष मिश्रा ने बताया कि हम लोगों के घर आंगन में पाई जाने वाली गौरैया जो कि दिन पे दिन विलुप्त हो रही है अब हम सब को एकजुट होकर प्रकृति की इस अनमोल पंछी को बचाने की जरूरत है। 


इस दौरान वीवंडर फाउंडेशन के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने बताया कि 4 साल पहले विलुप्त हो रही गौरैया को बचाने के लिए गौरैया बचाओ अभियान की मुहिम की शुरुआत की गयी थी उसके बाद से अब पहले से गौरैया की संख्या भी बड़ी है और लोगों में भी गौरैया संरक्षण को लेकर जागरूकता में भी तेजी आई है।


इस दौरान 7 डेज फाउंडेशन की अध्यक्ष कोमल गुप्ता और सदस्य बिंदु और सत्यपाल आदि लोग मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*