जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जन विश्वास यात्रा का सैयदराजा विधायक ने किया जमकर स्वागत, मंत्री जी ने शहीदों को किया नमन

जन विश्वास यात्रा का सैयदराजा विधायक व उनके समर्थकों द्वारा जमकर स्वागत किया गया और मंत्री जी शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीदों को माल्यार्पण किया व सभा को संबोधित किया।
 

जन विश्वास यात्रा का सैयदराजा विधायक व उनके समर्थकों द्वारा जमकर स्वागत किया गया

मंत्री ने स्वागत के बाद खुद ही मंच संभालते नजर आये

लोगों द्वारा मोबाइल को जलाकर समर्थन दिया गया

चंदौली जिले के सैयदराजा में शहीद स्मारक पर जन विश्वास यात्रा का सैयदराजा विधायक व उनके समर्थकों द्वारा जमकर स्वागत किया गया और मंत्री जी शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीदों को माल्यार्पण किया व सभा को संबोधित किया।

बताते चलें कि जैसे ही सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में जन विश्वास यात्रा प्रवेश की वहां से ही भाजपाइयों द्वारा जन विश्वास यात्रा का समर्थन देने के साथ-साथ भव्य स्वागत करने का कार्य किया जा रहा था। इसी क्रम में सैयदराजा विधायक यात्रा के नेतृत्व कर रहे थे । मंत्री द्वारा पहले तो शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया गया और मंच पर आने के बाद उनका स्वागत स्वागत हुआ। वहीं मंत्री ने नेस्वागत के बाद खुद ही मंच को संभालते हुए उन्होंने मंच के माध्यम से सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह जो जन विश्वास यात्रा जनपद में आई है वह लोगों के जो कार्य हैं उसको पूर्ण करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों को पूर्ण करने तथा जिन लोगों के कार्य अपूर्ण है उसे अगली सरकार में पूर्ण करने का वादा किया गया है ।

Jan Vishwas Yatra

इसलिए आप सभी को अगली बार यदि योगी सरकार चाहिए तो अपने मोबाइल के लाइट को जलाकर सभी लोग समर्थन दें जिस पर वहां मौजूद लोगों द्वारा मोबाइल को जलाकर समर्थन दिया गया और यह भी नारा लगाया गया अबकी बार योगी सरकार जिससे वहां मौजूद लोगों ने इस यात्रा का स्वागत करने के साथ-साथ उन्हें अपना समर्थन भी प्रदान किया।

Jan Vishwas Yatra

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सैयद राजा के चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल बरहनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह कार्यक्रम के संचालन कर रहे अमित अग्रहरि उर्फ डाली तथा सैयद राजा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह सहित सर सैयद राजा नगर पंचायत के सभासद व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*