सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड 5 दिवसीय कार्यक्रम संपन्न
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन हुआ।
सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में दिवसीय कार्यक्रम का समापन
बच्चों ने मनमोहक नृत्य, भाषण, संगीत किया प्रस्तुत
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन हुआ।
समापन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि मंगला सिंह(अध्यक्ष शहीद स्मारक) मुख्य अतिथि संजय सिंह (प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज, बरहनी) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य ने किया । बच्चों ने मनमोहक नृत्य, भाषण, संगीत प्रस्तुत किया । सैकड़ों की संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे ।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने सबको धन्यवाद दिए और कहा कि स्काउट गाइड बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान करता है बेडेन पावेल द्वारा आरंभ किए गए स्काउट गाइड की मूल भावना मानवता व सेवा की भावना को बढ़ाना है । स्वस्थ समाज व सशक्त राष्ट्र के विकास हेतु स्काउट गाइड की महती भूमिका होती है।
इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त रजनीश, सैयद अली (कमिश्नर स्काउट गाइड )प्रशिक्षण महेंद्र व कुमारी पूजा तथा विद्यालय के शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह, सुनील यादव, मार्कंडेय प्रसाद, सत्येंद्र गुप्ता, नीरज मिश्रा , अशोक कुमार, प्रदीप सिंह, अतुल कुमार, वीर बहादुर, चंद्रशेखर सिंह, रंजीत, अनूप कुमार आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*