जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

मुख्य अतिथि अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि हम आप सभी प्रधानाचार्य को बधाई देते हैं कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में सर्वप्रथम चंदौली में प्रारम्भ हुआ है, जो सूर्य उदय पूरब से होता है और पश्चिम तक अपना प्रकाश फैलता है।
 

महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली के सभागार में आयोजन

समस्त प्रधानाचार्यगण की एक दिवसीय कार्यशाला

जिले भर के 370 प्रधानाचार्य रहे उपस्थित

चंदौली जिले के महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली के सभागार में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद चंदौली के तत्वाधान में जनपद के समस्त प्रधानाचार्यगण की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला का प्रारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश एवम मुख्य अतिथि अरविंद श्रीवास्तव प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त, प्रादेशिक संगठन आयुक्त हीरालाल यादव के द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात स्काउट गाइड प्रार्थना से शुभारम्भ हुआ।

 MTIC Chandauli

बताया जा रहा है कि मौके पर आये हुए अतिथि गन का स्कार्फ, कैप, अंगवस्त्रम, बुके व स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सरकार के द्वारा स्काउट गाइड गतिविधियों को संचालित करने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित है। आप सभी प्रधानाचार्य अपने अपने विद्यालय में दल कम्पनी का पंजीकरण करा लीजिये। जिन कालेज स्कूलों का पंजीकरण हुआ है, वो अपना नवीनीकरण करा लें तथा अपने विद्यार्थियों का ऑनलाइन स्काउट गाइड में पंजीकरण भी कर लें, जिससे विद्यालय में अनुशासन, अच्छे नागरिक बनने के लिये यह प्रशिक्षण दिया जा सके।

 MTIC Chandauli

मुख्य अतिथि अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि हम आप सभी प्रधानाचार्य को बधाई देते हैं कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में सर्वप्रथम चंदौली में प्रारम्भ हुआ है, जो सूर्य उदय पूरब से होता है और पश्चिम तक अपना प्रकाश फैलता है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड की गतिविधियां समाज में काफी उपयोगी हैं। सामाजिक कार्यों में आप का सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है।

 MTIC Chandauli

वहीं विशिष्ट अततिथि हीरालाल यादव ने कहा कि आप लोग मिलकर स्काउट की गतिविधियों को संचालित कीजिये किसी भी प्रकार का कोई अवरोध  नहीं आएगा। प्रदेश आप का सहयोग करेगा। इस अवसर पर डॉ एस के लाल, डॉ रामचन्द्र शुक्ल, सत्य मूर्ति ओझा, रजनीश, सैयद अली ने संबोधित कर जनपद की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।

इस अवसर पर संजय सिंह, पूनम सिंह, आभा यादव, विपिन सिंह, पीके सिंह, हरिहर विश्वकर्मा, अंजू, उषा, जेपी रावत, भानु सिंह, कैलाश प्रसाद, महेंद्र, रेखा, अनिल कुमार, त्रिभुवन सिंह  सहित सीबीएसई बोर्ड, जूनियर हाई स्कूल माध्यमिक विद्यालय के 370 प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीरेंद्र सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*