बोरे के अभाव में बंद धान का क्रय देख भड़क उठे एसडीएम साहब, मिलाया फोन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के क्रय केंद्रों पर धान खरीद की वास्तविकता परखने के लिए एसडीएम सदर विजय नरायन सिंह ने बृहस्पतिवार को तलासपुर स्थित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने निकले तो हकीकत सामने आने लगी।
बताया जा रहा है कि यहां बोरे के अभाव में धान का क्रय बंद कर दिया गया था। ऐसी हालत देखकर एसडीएम भड़क उठे और तत्काल उन्होंने मोबाइल से यूपी एसएस एग्रो के जिला प्रबंधक को फोन कर क्रय केंद्र की समस्याओं को तत्काल दूर करने के लिए कहते हुए फटकार लगायी।
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की अपराह्न तीन बजे उपजिलाधिकारी सदर अचानक यूपी एसएस एग्रो द्वारा संचालित तलासपुर क्रय केंद्र पर जा पहुंचे। इस दौरान क्रय केंद्र पर किसानों का धान गिरा था लेकिन बोरे के अभाव में खरीद नहीं हो रही थी।
मौके पर मौजूद क्रय केंद्र प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि तीन किसानों से खरीद हुई है। अन्य किसानों ने धान गिराया है, लेकिन बोरे के अभाव में खरीद बंद कर दी गई है।
इस पर एसडीएम सदर भड़क उठे। उन्होंने तत्काल मोबाइल से संबंधित संस्था के जिला प्रभारी से बात कर तत्काल क्रय केंद्र पर बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने व खरीद शुरू करने का निर्देश दिया। क्रय केंद्र के जिला प्रभारी ने उन्हें शुक्रवार से बोरे उपलब्ध कराने व खरीद शुरू करने का आश्वासन दिया।
हालांकि उपजिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार काम करें। धान क्रय केंद्र में अगर कोई दिक्कत आ रही हो तो बताएं। उसे तत्काल दूर किया जाएगा। उन्होंने इस मामले से जिलाधिकारी को अवगत कराने की बात भी कही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*