बैंक शाखा प्रबन्धकों व ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने बताएं खास उपाय
चंदौली जिले के समस्त बैंक प्रबंधकों एवं उनके प्रतिनिधियों तथा सीएचसी संचालकों के साथ पुलिस लाइन चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह गोष्टी अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
इस दौरान बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में बातचीत की गई । सभी बैंक प्रबंधकों को यह निर्देश दिया गया कि बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा गार्डों को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे एवं आरबीआई द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन किया जाए। जनपदीय पुलिस द्वारा भी सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रतिदिन पुलिस बल उपलब्ध करवाया जा रहा है । बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे तथा इंट्रूडर अलार्म जो खराब पड़े हुए हैं इसको ठीक करवाने हेतु को निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही जहां पर सीसीटीवी कैमरे, इन्ट्रूडर अलार्म, फायर अलार्म नहीं लगे हुए लगवाने हेतु भी निर्देश दिया गया साथ ही अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*