शारदा की लाश को जलाने जा रहे थे लोग, एसपी के एक फोन से वापस लौटी लाश
14 साल के भाई ने एसपी को किया फोन
मामला संदिग्ध देख एसपी ने दिया पोस्टमार्टम का आदेश
अब खुलेगी शारदा के मौत की कहानी
बता दें कि चंदौली नगर पंचायत के निवासी संजय की पत्नी की मौत को संदिग्ध बताते हुए मायके पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर सारी सूचना दी, जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने तत्काल सदर कोतवाली पुलिस को एक्टिव कर शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे लोगों को रोक कर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गयी।
बताते चले कि नगर पंचायत चंदौली के वार्ड नंबर 14 के निवासी संजय कुमार अग्रहरी की शादी डिब्रूगढ़ असम निवासी शारदा से 10 वर्ष पहले हो चुकी थी। जिसके पति संजय चेन्नई में ट्रक चालक हैं और शारदा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने के बाद आनन फानन में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने की कार्यवाही शुरू कर दी और लाश को लेकर गंगा घाट जाने लगे।
तभी पड़ोसी द्वारा इस मामले की जानकारी मायके पक्ष को दी गई, जिस पर मायके पक्ष के मृतका के 14वर्षीय भाई ने पुलिस अधीक्षक को फोन करके मामले की सारी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए सदर कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया। इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने शारदा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की बात कही ।
वहीं मौके पर पहुंचे सदर क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि मायके पक्ष के लोगों द्वारा शारदा की मौत को संदिग्ध बताया जा रहा है, जिस पर मामले की जांच की जा रही है और शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
वहीं इस संबंध में मायके पक्ष के लोगों द्वारा बताया गया कि शारदा को टॉर्चर करने पर मौत हुई है। जिसके कारण इन लोगों द्वारा हम लोगों को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार करने का कार्य किया जा रहा था, ताकि सच्चाई छुप जाए। इसलिए हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शव को बरामद कर जांच पड़ताल शुरू की है।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने यह बताया कि मृतका के घर का दरवाजा दोपहर से ही बंद था और उसने पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लोगों ने यह भी बताया इसकी शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व संजय कुमार अग्रहरी से हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। एक का नाम रूद्र अग्रहरि (उम्र 8 वर्ष) तथा दूसरा रूहानी (उम्र 4 वर्ष) है।
हालांकि इस दौरान ससुराल पक्ष के लोगों के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। पुलिस भी मामले की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए एक्शन में आ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*