हफ्ते में पांच दिन दुकान खुलने के फरमान से दुकानदारों में कंफ्यूजन, सैयदराजा के दरोगाजी ने निकाला फार्मूला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में प्रदेश सरकार के नए गाइडलाइन के अनुसार जब जनपद में 5 दिन दुकान खोलने की बात आई तो पहले सुबह तो दोनों तरफ की दुकानें खोल दी गयीं। नए फरमान में कोई नई गाइडलाइन न होने के कारण यह नजारा आज चंदौली जिले के कई जगहों पर देखने को मिला।
पांच दिनों के फरमान से चंदौली जिले के व्यापारियों में एक इस बात को लेकर हड़कंप मची हुई है कि कौन सी तरफ दुकान की हफ्ते में 3 दिन खुलेगी और किस पटरी की दुकान हफ्ते में 2 दिन खुलेगी। क्योंकि इस पर कोई नया शासनादेश न होने के कारण यह परेशानी का कारण बना हुआ है।
बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्वारा 55 घंटे के पूर्णता lock-down जारी करने के बाद जब सुबह 5:00 बजे के बाद दुकानों का खुलना आरंभ हुआ तो कोई नई गाइडलाइन नहीं आई। इससे दुविधा पैदा हुई तो दोनों तरफ की दुकानें खुल गईं, जिससे बाजार में चहल पहल का माहौल बना रहा और सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां भी उड़ती दिखाई दी।
वहीं सैयदराजा कस्बे में यह नजारा देखने को मिला कि कोई भी इस कोरोना की लाइलाज बीमारी से बचने का कोई उपाय नहीं कर रहा है । जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय थाना व उप जिला अधिकारियों को किसी प्रकार का निर्देश न दिए जाने के कारण इस प्रकार की दूर्व्यवस्था का सामना करना पड़ा।
इस समस्या को दूर करने के लिए सैयदराजा प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पूर्व के आदेशानुसार जिनकी दुकानें शुक्रवार को खुली थी उनकी दुकान सोमवार को बंद रहेगी। जब तक कोई आदेश नहीं आता है हम लोग इसी का पालन कराएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*