अब तो चोरों के निशाने पर है पुलिस की गाड़ियां, दरोगा जी की बाइक गायब
चंदौली कचहरी से मोटरसाइकिल गायब
सकलडीहा थाने में तैनात मोहन प्रसाद
आए थे वारंट लेने गायब हो गई गाड़ी
चंदौली जिले की पुलिस की गाड़ियां भी चोरों के निशाने पर हैं। सोमवार को चंदौली जिला न्यायालय परिसर में वारंट लेने के लिए बाइक से गए सब इंस्पेक्टर साहब की मोटर साइकिल चोरों ने गायब कर दी है। पुलिस वाले की बाइक चोरी होने के बाद सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि सकलडीहा कोतवाली में तैनात दरोगा मोहन प्रसाद चंदौली कचहरी के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके न्यायालय में एक अपराधी का वारंट लेने के लिए गए थे। जब वह अपना काम निपटाकर वापस लौटे तो देखा कि उनकी गाड़ी गायब थी। गाड़ी गायब देख पुलिस के उपनिरीक्षक के होश उड़ गए।
मोहन प्रसाद ने बताया कि वह बाराबंकी जिले में बंद एक मुल्जिम के खिलाफ वारंट लेने के लिए न्यायालय में आए थे। वह कचहरी के बाहर अन्य लोगों की तरह अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके कोर्ट में चले गए थे। जब काम निपटाकर बाहर आए तो मौके से गाड़ी गायब है। पुलिस के लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*